हार्दिक पांड्या को मिली महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से प्रेरणा

hardik-pandya

रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पंड्या ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा जब कोहली और धोनी बल्लेबाजी करते हैं तो काफी सीखने को मिलता है. उनकी बल्लेबाजी, विकेटों के बीच दौड़ हमें प्रेरित करती है.

एक अन्य स्तर पर है. उन्हें एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना लुत्फ उठाने वाला होता है.कोहली (नाबाद 154) और धोनी (80) के बीच तीसरे विकेट की 151 रन की साझेदारी की बदौलत मोहाली में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद बुधवार को रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम परिसर में पांच मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी.

ऐसा लग रहा है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे धोनी ने अपनी आक्रामक फार्म हासिल कर ली है और पंड्या ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए रोमांचक समय है.उन्होंने कहा यह सकारात्मक रवैये को दर्शाता है. मैं धोनी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं. बल्लेबाज के रूप में मैं जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करूं, हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए. यह सभी का काम है.

धर्मशाला में श्रृंखला के पहले मैच में पंड्या ने पदार्पण करते हुए 31 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह अब अधिक फिट और मजबूत हैं.उन्होंने कहा मैं उतना ही प्रयास कर रहा हूं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर कुछ अधिक काम किया है.

मैं अब अधिक मजबूत हूं. दिल्ली में दूसरे एकदिवसीय के दौरान पंड्या ने 32 गेंद में 36 रन बनाकर भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंतत: ट्रेंट बोल्ट की शार्ट गेंद पर वह कैच उछाल बैठे.उन्होंने कहा मैंने पहले ही वह शाट खेला था लेकिन वह दिन मेरा नहीं था. मैं इसे दोहराने की कोशिश नहीं करूंगा और गलतियों से सबस सीखूंगा और अनुभव निश्चित तौर पर अहम भूमिका निभाएगा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *