फरवरी-मार्च में उत्तरप्रदेश के साथ चार और राज्यों में होंगे चुनाव

election-commission-02-1456

उत्तरप्रदेश के साथ चार अन्य राज्यों में भी फरवरी-मार्च में लगभग एकसाथ चुनाव होने की संभावना है.अगले साल एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के कुछ ही समय बाद ये चुनाव शुरू होने वाले हैं.निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में जहां एक दिवसीय चुनाव होने हैं, वहीं उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने की संभावना हैं.
   
दो साल से कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की 80 में से 70 सीटें जीतने वाली भाजपा 15 साल बाद राज्य की सत्ता में वापसी के लिए सत्ताधारी सपा से लोहा लेने के लिए तैयार है. ऐसी संभावना है कि बसपा इन दोनों को ही कड़ी चुनौती दे सकती है.पंजाब में, लगातार दो कार्यकालों के बाद सत्ताधारी शिअद-भाजपा को एक ओर कांग्रेस कड़ी चुनौती दे रही है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी खड़ी है.

उत्तराखंड में इस साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद वापसी करने वाली कांग्रेस सत्ताविरोधी भावनाओं से लड़ रही है और भाजपा की ओर से चुनौती का सामना कर रही है.गोवा में नया कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही भाजपा के सामने कांग्रेस और आप खड़ी हैं. मणिपुर में कांग्रेस सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है.

पर्याप्त सावधानी के तहत सरकार ने एक फरवरी को ही लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश कर देने के अपने प्रस्ताव की मंजूरी दिलाने के लिए और चुनावों की घोषणा हो जाने पर लागू हो जाने वाली आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर आलोचना से बचने के लिए आयोग से संपर्क किया है.
   
सूत्रों ने कहा कि आयोग को बजट प्रक्रि या पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि इसके तहत पूरा देश आएगा और यह चुनावी राज्यों तक सीमित नहीं होने वाला.सरकार से कहा गया है कि उसे सावधानी बरतनी चाहिए ताकि इन राज्यों के मतदाताओं को ध्यान में रखकर बनाए जाने वाले वाले ज्यादा लोकलुभावन कदम बजट में शामिल न हों.

आयोग चुनावी कार्यक्रम पर काम कर रहा है. ये चुनाव मार्च के मध्य तक हो जाने चाहिए ताकि इन राज्यों की नई विधानसभाएं अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही गठित हो सकें.आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संबंधित राज्यों और केंद्र के साथ सुरक्षा बलों की जरूरत पर बात कर रहा है.
   
निर्बाध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए और चुनाव को हिंसा और बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं से मुक्त रखने के लिए लगभग एक लाख राज्य पुलिस कर्मियों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों को तैनात किया जा सकता है.प्रमुख चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने हाल ही में कहा था हम सुरक्षा बलों की जरूरतों, मौसम और परीक्षा कार्यक्र म का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं.इन सभी से जुड़ी जानकारियों पर गौर किया जा रहा है. तभी हम कह सकेंगे कि चुनाव एक चरण में होने चाहिए या कई चरणों में.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *