अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने हाल ही में जारी एक वीडियो को लेकर अपने पति को माफ कर देने की अपील की है, जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ अश्लील व अभद्र टिप्पणी करते सुने जा रहे हैं. मेलेनिया ने 2005 के इस वीडियो के लिए लोगों से ट्रंप को माफ कर देने को कहा है. साथ ही उन्होंने वीडियो में ट्रंप द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई अश्लील व अभद्र टिप्पणियों को अस्वीकार्य और अपमानजनक करार दिया.
स्लोवेनिया की पूर्व मॉडल ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा जिन शब्दों का मेरे पति ने इस्तेमाल किया वे मेरे लिए अस्वीकार्य और अपमानजनक हैं.मेलेनिया ने हाल ही में जारी वीडियो के संदर्भ में कहा ये उस शख्स के शब्द नहीं हैं, जिसे मैं जानती हूं.सीबीएस न्यूज ने मेलेनिया के हवाले से बताया उनके पास नेतृत्व करने वाले का दिमाग और दिल है. मुझे उम्मीद है कि लोग उनकी माफी स्वीकार करेंगे.
गौरतलब है कि ट्रंप का 2005 का एक विवादास्पद वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणियां की हैं. उसी साल ट्रंप ने मेलेनिया से शादी की थी. यह वीडियो शुक्रवार को प्रसारित किया गया.इस वीडियो में ट्रंप कहते सुने जा रहे हैं मैं उन्हें चूमना शुरू कर देता हूं. यह एक चुंबकीय शक्ति की तरह है. मैं इंतजार भी नहीं कर सकता और जब आप एक स्टार हो तो वे आपको कुछ भी करने देती हैं. आप उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं.