बंबई हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में उन परिस्थितियों की महाराष्ट्र सरकार और पुलिस से जांच कराने की मांग की गई है जिसके कारण 2002 के हिट एंड रन मामले के एक प्रमुख गवाह की मौत हो गई थी.इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पिछले माह दोषी ठहराया गया था.पुणे के कार्यकर्ता हेमंत पाटिल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए जिसने कथित तौर पर गवाह एवं अपने पुलिस बॉडीगार्ड रवींद्र पाटिल पर सुनवाई के दौरान तथ्यों का खुलासा नहीं करने के लिए दबाव का इस्तेमाल किया था.
याचिकाकर्ता के वकील आरएन कचावे ने बताया कि याचिका यथासमय सुनवाई के लिए आएगी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि सुनवाई के दौरान यह खुलासा हुआ था कि सलमान खान और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने रवींद्र पाटिल पर अनुचित प्रभाव का इस्तेमाल किया और उसे मामले के बारे में वास्तविक और सही बयान देने से रोकने के प्रयास किए गए.हालांकि वे उससे गवाही बदलवाने में असफल रहे.
याचिकाकर्ता ने पाटिल की मौत की जांच की मांग करते हुए कहा है कि कुछ गलत हुआ है और पाटिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.याचिकर्ता ने आरोप लगाया कि मन में सलमान और उसके सहयोगियों के भय के चलते गवाह अदालत में पेश होने में असफल रहा जिसने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.