राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून की दलाली संबंधी बयान की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा की है.पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को लेकर भाजपा के निशाने पर आए केजरीवाल ने कहा हम सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हैं.
यह बयान ठीक नहीं है. जवानों ने बहुत बहादुरी से सर्जिकल स्ट्राइक की. हमारा जवानों की शहादत को सलाम है.उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम सभी को राजनीतिक मतभेद भूलकर एक साथ मिलकर सेना के साथ खड़ा होना चाहिए. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर अपनी किसान यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित रैली में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था, “जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं, उनके खून के पीछे आप छुपे हैं.