पाकिस्तानी सेना ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन कर जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय ठिकानों पर भारी गोलाबारी की.पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर के कालसियान क्षेत्र में भारतीय ठिकानों पर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से हमला किया.
पुलिस अधिकारी ने बताया पाकिस्तानी भारतीय ठिकानों पर मोर्टार और स्वचालित हथियारों से हमला कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पिछले 48 घंटों में एलओसी पर 10वीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना समान क्षमता के हथियारों से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान सेना ने मंगलवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की. दोनों देशों के बीच तनाव 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ गया, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है.
दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध भारतीय सेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद और बिगड़ गए, जिसमें भारत ने आतंकवादियों के सात लांच पैड्स को नष्ट करने का दावा किया.