सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले में केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाया गया 25 हजार रुपए का जुर्माना माफ करने से इनकार कर दिया.न्यायालय ने उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विभिन्न एजेंसियों को बुधवार को बैठक करने का निर्देश भी दिया.
जैन ने न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सचिव चंद्राकर भारती पर आरोप लगाया है कि वह कई बार कहने के बावजूद बैठक में शामिल नहीं हुए.