मर्स के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 31 हो गई है वहीं इस बीमारी का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 31 हो गई है।इस वायरस के संक्रमण का पहला मामला 20 मई को सामने आया था और तब से कुल 181 लोगों को इस जानलेवा वायरस का संक्रमण हो चुका है। इनमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 81 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 69 का अब भी इलाज चल रहा है जिनमें से 13 की हालत गंभीर है।इस बीमारी के कारण आज जिन दो लोगों की मौत हुई, वे दोनों महिलाएं हैं और उनकी आयु 79 एवं 80 वर्ष है। दोनों महिलाएं संक्रमित होने से पूर्व भी किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित थीं।