नवाज शरीफ ने आज देश के परमाणु बेड़े का प्रबंधन करने वाली सैन्य इकाई के नवनियुक्त प्रमुख से चर्चा कर देश के परमाणु मिसाइल एवं अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर चर्चा की और सामरिक हथियारों की सुरक्षा पर संतोष जताया।सामरिक योजना खंड (एसपीडी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जमील के साथ बैठक के दौरान शरीफ ने सुरक्षा प्रक्रिया की सराहना की और कहा कि पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं में मजबूती लाने में एसपीडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल जमील ने उन्हें सौंपे गए कार्य के लिए उनकी क्षमता पर भरोसा जताने को लेकर पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा किया और नवाज शरीफ को आश्वस्त किया कि वह कर्तव्यों का निर्वहन अपनी पूरी क्षमता से करेंगे।