पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, ऑफ स्पिनर आशीष कपूर और बायें हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह उन प्रमुख नामों में शामिल हैं जो राष्ट्रीय चयनकर्ता पद (सीनियर और जूनियर) की दौड़ में बने हुए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को इन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर दी। उम्मीद की जा रही है कि सीनियर चयन समिति में वर्तमान के दो चयनकर्ताओं एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा को उनके पदों पर बरकरार रखा जाएगा। इन दोनों ने अभी तक इस पद पर एक साल का समय बिताया है।
वर्तमान में जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष 47 वर्षीय प्रसाद सीनियर चयन समिति में तीसरे पद के प्रबल दावेदार हैं।बीसीसीआई ने जो मानदंड तय किये हैं उनमें वह फिट बैठते हैं। उन्होंने 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं। वह भारत के गेंदबाजी कोच, अंडर-19 टीम के मुख्य कोच, जूनियर राष्टूीय चयनकर्ता और विभिन्न राज्य टीमों के मुख्य कोच रहे हैं।
जिन पूर्व क्रिकेटरों ने इस पद के लिये आवेदन किया है उनमें नयन मोंगिया ने सर्वाधिक 44 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन यह पता नहीं है कि बोर्ड उन्हें इस पद के लिये उपयुक्त पाता है या नहीं।आशीष कपूर उत्तर क्षेत्र से एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं। यदि उन्हें सीनियर चयन समिति में जगह नहीं मिलती है तो उन्हें जूनियर चयनसमिति में रखा जा सकता है।
पूर्वी क्षेत्र से बंगाल के पूर्व कप्तान देवांग गांधी दौड़ में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पश्चिमी क्षेत्र से कौन मजबूत दावेदार के रूप में उभरता है। पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे दोनों समितियों के लिये उम्मीद्वार है।महाराष्ट्र क्रिकेट का एक बड़ा नाम शांतनु सुगवेकर भी दौड़ में हैं। बीसीसीआई ने कल दिल्ली में और आज मुंबई में साक्षात्कार लिये। चयन पैनल बीसीसीआई की उप समितियां हैं और इनकी घोषणा बोर्ड की 87वीं एजीएम में किये जाने की संभावना है।