14 सितंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

Ashraf-Ghani

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी 14 सितंबर से दो दिन की यात्रा पर यहां आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहम मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। इस दौरान भारत काबुल की ज्यादा सैन्य सहायता का अनुरोध मान सकता है।यात्रा की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि गनी और मोदी के बीच चर्चा में आपसी हितों से जुड़े कई विषय उठेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी दौरा दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच करीबी विचार विमर्श कायम रखने का अवसर प्रदान करेगा।मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की बातचीत हमारी रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है और इससे दोनों देशों के बीच हर तरह के सहयोग को मजबूत करने की दिशा मिली है।गनी इस यात्रा के दौरान कारोबारी समुदाय से भी मिलेंगे तथा नई दिल्ली में एक प्रमुख थिंकटैंक को संबोधित करेंगे।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *