पाकिस्तान ने उत्तरी कोरिया को समुद्र के रास्ते परमाणु सामग्री की सप्लाई की है।सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिकी एजेंसी सीआईए ने हाल में परमाणु तस्करी को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के साथ इस बाबत जानकारी साझा की है।
सीआईए ने कहा कि पाकिस्तान को चीन की कंपनी से परमाणु सामग्री मिली थी, जिसे बाद में उत्तर कोरिया को सप्लाई कर दिया गया। सीआईए ने रॉ को इस बारे में आगाह किया है।