डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया मेरे ख्याल से राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशियों हिलेरी और मुझे अपने-अपने मेडिकल रिकॉर्ड का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए। मुझे तो ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है। और हिलेरी आपको?ट्रंप लंबे समय से यह दिखाना चाह रहे हैं कि हिलेरी में राष्ट्रपति पद के लिए पर्याप्त बल (स्टैमिना) नहीं है।
हालांकि, हिलेरी दुनिया की सर्वाधिक यात्राएं करने वाले विदेश मंत्रियों में शामिल रहीं हैं। ट्रंप ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा था कहां हैं हिलेरी? क्या वह सो रही हैं।ट्रंप का एकमात्र मेडिकल रिकॉर्ड जो सार्वजनिक हुआ है, वह दिसंबर, 2015 में जारी उनके फिजीशियन का लिखा पत्र है।
ट्रंप का यह मेडिकल रिपोर्ट तब विवादों में घिर गया था जब एनबीसी न्यूज ने दावा किया था कि चिकित्सक ने पांच मिनट के अंदर यह रिपोर्ट तैयार कर दी थी।ट्रंप के समर्थक और प्रतिनिधि समय-समय पर हिलेरी के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाते रहे हैं। हिलेरी ने जिम्मी किमेल के टीवी शो के दौरान इस तरह के दावों का जवाब देते हुए इसे हास्यास्पद रणनीति का हिस्सा करार दिया था।