फिल्म हैप्पी भाग जाएगी कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर

Happy-Bhaag-Jayegi

डायना पेंटी और अभय देओल की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और आनंद एल राय ने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है और खूब हंसाती है. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अहम किरदार निभाने वाली हैप्पी (डायना पेंटी) की कहानी है.

इस फिल्म की कहानी हैप्पी से शुरू होती है जो अपने घर से शादी के दिन फरार हो जाती हैं. अभय देओल, जिम्मी शेरगिल, अली फजल भी इस फिल्म अहम किरदार निभा रहे हैं. दरअसल हैप्पी भागते-भागते भारत से पाकिस्तान पहुंच जाती है. कई मजेदार ट्विस्ट्स के साथ कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म में सभी ने अपने हिस्से का काम बखूबी निभाया है.

फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा को दिखाने की कोशिश की गई है. साथ ही ये कोशिश सफल भी रही है. इस फिल्म में रोमांस और मसाला भी है, जिसकी वजह से यह एक अच्छी एंटरटेनर हो सकती है. फिल्म में सोहेल सेन ने अल्तमश फरीदी, मीका सिंह, नीति मोहन जैसे सिंगर्स के साथ अच्छा म्यूजिक एल्बम बनाया है.

‘आशिक तेरा’, ‘जरा सी दोस्ती’ और ‘गबरू रेडी तो मिंगल’ पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं. ‘गबरू रेडी तो मिंगल’ ये गाना लोगो की खासा पसंद बन चुका है. फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली डायना पेंटी और मोमल शेख का काम भी सराहनीय है.

बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग कर फिल्म में जान फूंकी है. फिल्म में कहानी के हिसाब से गानों की भरमार है. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में रोमांटिक कॉमेडी का तड़का है. जिससे यह एक अच्छी एंटरटेनर हो सकती है. कुछ कमियों के बावजूद भी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ एक मजेदार फिल्म है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *