अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप

Donald-Trump

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी जीत ली है और अब उनके सामने उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होगी। हालांकि ट्रंप की मुहिम ने पार्टी के भीतर के मतभेदों को उजागर कर दिया है। 70 वर्षीय ट्रंप ने मात्र एक साल पहले राजनीति में कदम रखा था और उन्होंने अपने 16 प्राइमरी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर रिपब्लिकन पार्टी में हड़कंप मचा दिया।

ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दूसरे दिन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए आवश्यक 1237 डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर एवं रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के अध्यक्ष पॉल रयान ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चयनित किया जाता है।

ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने को एक बड़ा सम्मान बताया और कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना बहुत ही सम्मान की बात है। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। अमेरिका प्राथमिकता है।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि चार दिवसीय कन्वेंशन की मेजबानी करने वाले अहम राज्य ओहायो में भी वह जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम ओहायो राज्य में जीत दर्ज करेंगे और हम राष्ट्रपति पद का चुनाव भी जीतेंगे। हम वास्तविक बदलाव लाएंगे और वाशिंगटन को नेतृत्व प्रदान करेंगे।’ 

ट्रंप ने कहा, ‘यह ऐसा नेतृत्व होगा जिसकी सबसे पहली प्राथमिकता अमेरिकी जनता होगी। हमें हमारा रोजगार वापस मिलेगा। हम कमजोर हो चुकी हमारी सेना को मजबूत करेंगे और सेवानिवृत्त जवानों का ख्याल रखेंगे। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।’ राष्ट्रपति पद के लिए आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होगी।

यदि ट्रंप राष्ट्रपति बनने में सफल हो जाते हैं, तो वह बिना किसी राजनीतिक अनुभव के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले पहले सफल कारोबारी होंगे।ट्रंप के चुनाव प्रचार का थीम ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ है। उनके बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर ने उनके गृह राज्य न्यूयार्क से निर्वाचित डेलीगेटों की ओर से मतदान किया और इसके साथ ही ट्रंप ने आवश्यक 1237 मत का आंकड़ा पार कर लिया।

इसके बाद ट्रंप को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया।क्विकेन लोन एरेना में एक बड़ी स्क्रीन पर यह दिख रहा था कि ट्रंप के पास सर्वाधिक डेलीगेट है, जिसके बाद जूनियर ट्रंप चिल्लाए, ‘बधाई हो डैड। हम आपसे प्यार करते हैं।’ ट्रंप जूनियर ने कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे डोनाल्ड ट्रंप को डेलीगेट की संख्या के मामले में शीर्ष पर पहुंचाने का अवसर मिला।’ 

अलबामा के सीनेटर जेफ सेशंस ने रिएल एस्टेट दिग्गज को रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार नामित किया। सेशंस ने कहा, ‘स्पीकर साहब, अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के लिए डोनाल्ड जे ट्रंप को नामित करना मेरे लिए विशिष्ट सम्मान और बेहद खुशी की बात है।’ इस नामांकन का समर्थन कांग्रेस के सदस्य क्रिस कोलिंस और दक्षिण कैरोलिना के लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी डार्गन मैक्मास्टर ने किया। ट्रंप ने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना पार्टी उम्मीदवार घोषित है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *