दंतेवाड़ा जिले में शनिवार दोपहर तुमनार के बाजार में नक्सलियों ने हमला कर दिया. हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के शहीद होने और चार ग्रामीणों के घायल होने की खबर है.पुलिस सूत्रों के अनुसार कासोली सीएएफ कैंप में तैनात पुसालांबा गांव निवासी एसपीओ मंगड़ू तक्का अपने साथियों के साथ खरीदारी करने तुमनार बाजार आया हुआ था.नक्सलियों को उसके आने की भनक लग गयी थी. इसके चलते दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों की वेशभूषा में अचानक आए छह हथियारबंद नक्सलियों ने उसे घेर कर गोली मार दी.
गोली लगने के बाद भी एसपीओ की सांसें चलती देख हमलवार नक्सलियों ने पास से एक एक बड़ा सा पत्थर उठाकर उसके सिर और कमर में प्रहार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही शहीद हो गया.गोली की आवाज से पूरे बाजार में भगदड़ मच गयी और लोग भागने लगे. एसपीओ को गोली मारने के बाद नक्सली इंद्रावती नदी की ओर भाग गए. आपाधापी में एक नक्सली पीछे रह गया, जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया. अपने साथी को न पाकर नक्सली वापस बाजार पहुंचे और उन ग्रामीणों पर, जिन्होंने उनके साथी को पकड़ रखा था, ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी से चार ग्रामीण घायल हो गए.