अभिनेता इरफान खान मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात करेंगे.अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’ में आम आदमी की भूमिका निभा रहे इरफान ने केजरीवाल से मिलने का आग्रह किया.उन्होंने ट्वीट किया,देश का एक आम नागरिक हूं. आप से कुछ सवाल पूछने हैं. अरविंद केजरीवाल, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?
इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया,मंगलवार को 11 बजे, मेरे कार्यालय में. मुलाकात का समय मिलने के बाद इरफान ने कहा, एक बार फिर से धन्यवाद. मंगलवार को आपसे मिलता हूं.इस मुलाकात की वजह का पता नहीं चल पाया है. परंतु इरफान ने इसी तरह का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए भी किया.