मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्र निर्माण और शिक्षा के बदलाव में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही का प्रावधान किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में जावड़ेकर को यहां फर्ग्यूशन कॉलेज में शिक्षाविदों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा, ‘कई सारे मुद्दे और चुनौतियां हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मुद्दों का निवारण करने के लिए हमें एक टीम के तौर पर काम करना होगा ताकि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। इस प्रक्रिया में शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनको जीवन की कुशलता, तकनीकी कौशल और उच्च मूल्य प्रदान करना चाहिए।