क्रिस गेल के तूफानी शतक से जीता जमैका तलावाह

Chris-Gayle

क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला. उन्होंने धुआंधार पारी की बदौलत कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तालावाहस ने त्रिनिबागो नाइटराइडर्स को 10 गेंद रहते सात विकेट से हरा दिया.इस मैच में क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपनी 18वीं सेंचुरी ठोंक दी. जबकि उनके बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं जिन्होंने सात शतक लगाए हैं यानी की गेल अब उनसे दुगुने से भी आगे निकल गए हैं.

बता दें कि क्रिस गेल का इस साल टी 20 में दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने मार्च-अप्रैल में भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इस साल पांच शतक आईपीएल में भी लगाए हैं. गेल ने अपनी इस पारी में शानदार 11 गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगाए और मात्र 54 गेंदो पर 108 रन बना कर शतक ठोका. हाशिम अमला ने 52 गेंदो पर तीन छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रन बनाए पर उनकी ये पारी भी गेल के आगे फेल हो गई.

ब्रेंडन नें 18 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी भी त्रिबंगो नाइट राइडर्स को जीत नहीं दिला सकी. कॉलिन मुनरो ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली. इतने विशाल लक्षय के बावजूद जमैका तलावाह ने यह लक्षय 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *