सोमालिया में अल कायदा से संबद्ध अल-शबाब आतंकवादियों द्वारा एक होटल पर किये गये हमले में एक कैबिनेट मंत्री सहित 15 लोगों की मौत हुयी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हमले में चार हमलावरों की भी जान गयी है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बी मोहम्मद हमजा मृतकों में शामिल हैं।
उनके शव को नासा हब्लोद होटल के ढहे हुए भवन से निकाल लिया गया है।पुलिस एवं अस्पताल सूत्रों के अनुसार हमले में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं।कल हुए इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में इमारत के बाहर विस्फोट कर लिया था।