प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में स्मार्ट सिटीज मिशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह उद्घाटन करेंगे.इसके साथ ही स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटिशन के पहले चरण में चुने गए 20 शहरों में स्मार्ट सिटी योजना का कार्यान्वयन शुरू हो जाएगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू करेंगे.
इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्दासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे.वहीं शिवसेना प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बहिष्कार करेगी. दरअसल, महाराष्ट्र भाजपा की पत्रिका में उद्धव ठाकरे की तुलना अभिनेता असरानी से की गई है, जिसके बाद से ही शिवसेना नाराज है.इसी नाराजगी के चलते शिवसेना ने मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है.