एलआईसी के चेयरमैन एस के राय ने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से करीब दो साल पहले इस्तीफा दे दिया.रॉय 1981 से एलआईसी से जुड़े थे और उन्होंने जून 2013 में चेयरमैन का पदभार संभाला था. उनकी नियुक्ति पूर्व संप्रग सरकार ने की थी.सूत्रों के अनुसार रॉय ने आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है और वित्त मंत्रालय इसे स्वीकार करने के लिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजेगा.
हालांकि उनके अचानक इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चला है.सूत्रों के अनुसार उन्होंने कुछ महीने पहले इसी प्रकार का अनुरोध किया था लेकिन वित्त मंत्रालय ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने को कहा था.सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय नये चेयरमैन के लिये खोज प्रक्रिया शुरू करेगा.