अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र भवन हुआ जगमग

yoga-day_650x400_5146640193

संयुक्त राष्ट्र 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन को लेकर तैयार है और इसी के तहत विश्व संस्था के मुख्यालय पर योगासन मुद्रा वाली तस्वीर को प्रदर्शित किया गया.संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘योग से प्रकाशमान हुआ संयुक्त राष्ट्र. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2016 पर न्यूयार्क स्थित प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर योग मुद्राओं की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं.’’

संयुक्त राष्ट्र भवन पर प्रदर्शित इस तस्वीर में एक महिला को ‘पर्वतासन’ (अंग्रेजी के अक्षर ‘वी’ का उल्टा रूप) करते दिखाया गया है.तस्वीर के नीचे ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई है.संयुक्त राष्ट्र जन सूचना विभाग से संबद्ध संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन 21 जून को विश्व संस्था के मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मॉरगन्स लिकेटॉफ, संचार एवं जन सूचना के लिए अवर महासचिव क्रिस्टीना गैलाच और इशा फाउंडेशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक नेता जग्गी सद्गुरू शामिल होंगे, जो योगासन करेंगे.योग पर आयोजित कार्यक्रम में संगीतमय मंत्रोच्चार के बीच जानी मानी ब्रिटिश गायिका तान्या वेल्स संस्कृत में श्लोकों का उच्चारण करेंगी.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *