अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेटिंग की अफवाहों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुये अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा है कि वे सह-अभिनेता होने के नाते एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. कृति (25) और ‘ब्योमकेश बक्शी’ के स्टार पहली बार ‘राबता’ फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं.
उन्होंने पिछले सप्ताह बुडापेस्ट में अपनी शूटिंग समाप्त की है. ‘हीरोपंती’ की स्टार ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘बहुत हो गया. हम लोग सह-अभिनेता के तौर पर एक दूसरे को पसंद करते हैं और सम्मान करते हैं.
निश्चित रूप से इस आधारहीन निर्मित खबरों में कोई सचाई नहीं है लंबे समय तक प्रेमिका रही अंकिता लोखंडे से मई में अलग होने वाले सुशांत ने इन खबरों पर टिप्पणी नहीं की है.कृति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेटिंग से इंकार किया है. कृति सेनन ने कहा है कि वे सह-अभिनेता होने के नाते एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.