दिल्ली में वृद्धावस्था, विक्लांगता और विधवा पेंशन के छह लाख से अधिक लाभार्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए केजरीवाल सरकार ने इन पेंशन की राशि की राशि जुलाई से हर महीने देने का फैसला किया है। पहले इन पेंशन का भुगतान तीन महीने पर होता था। सरकार के इस कदम का मकसद लाभार्थियों को पेश आने वाली वित्तीय समस्याओं को कम करना है।
राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे छह लाख से अधिक लोग हैं जो दिल्ली सरकार से ऐसी पेंशन ले रहे हैं। इनमें 3.88 लाख लोग वृद्धावस्था पेंशन, 1.6 लाख लोग विधवा पेंशन और 63,000 लोग शारीरिक विक्लांगता पेंशन ले रहे हैं।
सामाजिक कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्वनी कुमार ने कहा, ‘हमने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और शारीरिक विक्लांगता पेंशन का भुगतान तीन महीने पर करने की बजाय हर महीने करने का फैसला किया है। इस फैसले से लाखों लाभार्थियों को फायदा होगा।