महाराष्ट्र के ठाणे में 2000 करोड़ रुपए के ड्रग तस्करी के मामले में ममता कुलकर्णी का भी नाम आया है। ठाणे पुलिस ने शनिवार को इस बात का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, केन्या में ड्रग तस्करी के लिए हुई बैठक में ममता भी शामिल थीं। इस मामले में ममता के पति बताये जा रहे विकी गोस्वामी भी आरोपी है। रिपोर्टों की माने तो ममता फिलहाल केन्या में हैं।
अब पुलिस उनके खिलाफ रेड कॉर्नर भेजने की कोशिश में जुटी हुई है। मामले में अब तक कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस रैकेट का नेटवर्क दूसरे देशों में भी फैला हुआ है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक केन्या में कुछ समय पहले को ड्रग्स तस्करों की बैठक हुई थी, जिसमें ममता कुलकर्णी और उनके पति विकी गोस्वामी भी शामिल थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोलापुर की जिस फार्मा कंपनी एवन लाइफ सांइसेज से 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी उस कंपनी में ममता कुलकर्णी को डायरेक्टर बनाने की कोशिश चल रही थी। दरअसल, इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के मामले के सामने आने के बाद यूएसए जांच एजंसियों ने ठाणे पुलिस को मदद की पेशकश की थी।
अमेरिकी एजेंसियों की जांच में सामने आया कि एवन लाइफ सांइसेज कंपनी के बड़े अधिकारी ममता को इस फर्म में डायरेक्टर बनाने वाले थे, साथ ही ममता कुलकर्णी के रोल के बारे में भी कई सबूत यूएस एजेंसियों ने ठाणे पुलिस को सौंपे हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर अब पुलिस ने ममता को इस मामले में आरोपी बनाया है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मुंबई से सटे ठाणे में पुलिस ने जब 2000 करोड़ की ड्रग्स को जब्त किया तो पूरे देश में हडकंप मच गया था। हालांकि ममता कुलकर्णी ने खुद पर लगे इस आरोप से इनकार कर दिया था।