MOVIE REVIEW : फिल्म उड़ता पंजाब

Udta-Punjab-review-2-compre

क्रिटिक रेटिंग  :  3.5/5

स्टार कास्ट  :  शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ

डायरेक्टर  :  अभिषेक चौबे

प्रोड्यूसर  :  बालाजी मोशन पक्चर्स , फैंटम फिल्म्स

म्यूजिक डायरेक्टर  :  अमित त्रिवेदी

जॉनर  :  क्राइम थ्रिलर

अभिषेक चौबे के डायरेक्शन वाली इस मूवी में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ हैं।तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बाद ‘उड़ता पंजाब’ आज रिलीज हो रही है। कभी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विशाल भरद्वाज को असिस्ट कर चुके अभिषेक चौबे ने 2010 में ‘इश्कियां’ और फिर ‘डेढ़ इश्कियां’ डायरेक्ट की थी। इसके बाद ‘उड़ता पंजाब’ को अभिषेक ने ही डायेक्ट किया है।

बड़े स्टार्स को लेकर अभिषेक ने इस बार पंजाब के बैक ड्रॉप पर फिल्म बनाई है। पढ़िए कैसी है विवादों से चर्चित ये फिल्म?फिल्म की कहानी पंजाब में चार अलग-अलग लोगों के के इर्द-गिर्द घूमती हैं। एक तरफ रॉक स्टार टॉमी सिंह (शाहिद कपूर) है जिसे ड्रग्स की बुरी लत है। वहीं बिहार से पंजाब आई लड़की (आलिया भट्ट) है, जिसका सपना कुछ और था लेकिन हालात ने उसे किसी और रास्ते पर पहुंचा दिया।

फिल्म का तीसरा अहम किरदार एक डॉक्टर प्रीत साहनी (करीना कपूर खान) की है। जबकि चौथी पुलिस अफसर सरताज सिंह (दिलजीत दोसांझ) की है। अलग-अलग तरह से इन लोगों की जिंदगी को कैसे ड्रग्स ने प्रभावित किया? फिल्म में यही दिखाने की कोशिश है।फिल्म का डायरेक्शन आपको डार्क शेड में मिलता है, जहां हरेक किरदार एक ख़ास तरह की रोशनी में अपने डायालॉग कहता नजर आता है।

फिल्म में हरेक किरदार का लुक बहुत ही अद्भुत है, इसे हर किसी ने फिल्म का ट्रेलर देखते महसूस भी किया होगा। पंजाब के रियल लोकशंस देखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन यह फिल्म एक खास तरह की ऑडियंस ही पचा पाएगी। कुछ शॉट्स अभिषेक चौबे ने उम्दा लिए हैं, खास तौर पर वह सीन, जब पहली बार आलिया भट्ट और शाहिद कपूर का एक-दूसरे से मिलना होता है।

आलिया भट्ट का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है, जबकि शाहिद कपूर ने भी अपनी अदाकारी से दिल जीता है। शाहिद और आलिया; एक ड्रग्स एडिक्ट पॉप सिंगर और बिहार से आई माइग्रेंट लड़की के एक्ट को दिखाने में कामयाब हुए हैं। कुछ सीन में करीना कपूर खान भी प्रभावित करती हैं जबकि पंजाब पुलिस अफसर का रोल करने वाले दिलजीत ने काफी सहज एक्टिंग की है। फिल्म के बाकी कलाकारों की एक्टिंग भी सराहनीय है।

फिल्म का एक खास म्यूजिक स्ट्रक्चर है जिसे अमित त्रिवेदी ने बखूबी रचा है। फिल्म का म्यूजिक कहानी को निखारता भी है। फिल्म की शुरुआत में ‘चिट्टा वे’ गीत आते ही आपको फिल्म का मिजाज कुछ-कुछ समझ में आ जाता है जबकि ‘इक कुड़ी’ वाला गीत भी सोचने पर मजबूर कर जाता है।अगर डार्क शेड और अहम इश्यूज पर आधारित फिल्में पसंद हैं और ऊपर लिखे एक्टर्स के दीवाने हैं, तो ही यह फिल्म मिस मत कीजिए।

Check Also

Hungama 2 Film Review :- हंगामा 2 फिल्म समीक्षा

डायरेक्टर : प्रियदर्शन निर्माता : गणेश जैन संगीतकार :अनुमलिक, ऱॉनी राफेल श्रेणी:Hindi, Comedy अवधि:2 Hrs …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *