रियो क्वालीफिकेशन की दौड़ में बनी हुई है भारतीय महिला रिले टीम

India-women-relay-team

भारत की जौना मुमरु, अश्विनी अकुंजी, अनिल्डा थामस और एम आर पूवम्मा की महिला चार गुणा 400 मी रिले चौकड़ी ने पीटीएस एथलेटिक्स ग्रां प्री में तीन मिनट 31.39 सेकेंड के शानदार समय से स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीद बढ़ा दी है। इस प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय रिले टीम दो तरीके से ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर सकती है।

बहामा के नसाउ में पिछले साल की आईएएएफ विश्व रिले में फाइनल में पहुंची शीर्ष आठ टीमों ने स्वत: ही ओलंपिक के लिये प्रवेश कर लिया था।बचे हुए आठ स्थान (नौ से 16 तक) को एक जनवरी 2015 से 11 जुलाई 2016 के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय टीम द्वारा हासिल किये गये सर्वश्रेष्ठ दो प्रदर्शन को देखकर भरा जायेगा।

भारत की राष्ट्रीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में (तीन मिनट 29.08 सेकेंड) जिश्ना मैथ्यू, टिंटु लुका, देबाश्री मजूमदार और पूवम्मा ने बीजिंग में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान हािसल किया था।कल के प्रदर्शन तीन मिनट 31.39 सेकेंड के समय को देखते हुए भारतीय टीम विश्व रिले रैंकिंग में अभी 15वें स्थान पर काबिज है यह रिले रैंकिंग रियो ओलंपिक के लिये विशेषकर तैयार की गयी है जिसमें औसत समय तीन मिनट 30.24 सेकेंड का है।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *