लॉस एंजिलिस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में आज हत्या-आत्महत्या की वजह से दो लोगों की मौत हो गई.जिसके बाद संस्थान को बंद कर दिया और वहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि कैम्पस के एक कार्यालय में दो लोग मिले जिनको गोली लगी थी. कम से कम तीन गोलिया चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई.
बेक ने कहा, ‘‘सुबह करीब 10 बजे हत्या और आत्महत्या की घटना इंजीनियरिंग संकाय में हुई. इस बात का सबूत है कि सुसाइड नोट हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में नहीं जानते.इससे पहले पुलिस की प्रवक्ता जेनी हाउसर ने एएफपी को बताया ‘‘अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है.