तुम तो मूर्ख ठहरे…

मगन अपनी बीवी को पूरे घर में आवाज़ दे रहा है लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता। अचानक घर के लैंडलाइन पर फ़ोन आता है : “तेरी बीवी हमारे कब्ज़े में है।”

मगर मगन उसकी बात पर भरोसा नहीं करता।

अगले दिन मगन को गिफ्ट बॉक्स में एक उंगली दरवाज़े के बाहर रखी मिलती है। इतने में फोन घनघनाता है। मगन दौड़कर फ़ोन के पास पहुंचता है।

किडनैपर: “अब समझ आया? तेरी बीवी का क्या हाल करेँगे हम, अगर तूने 25 लाख रुपये ढीले नहीं किये तो।

मगन : अबे एक उंगली भेजी है। इससे क्या समझ आयेगा। कैसे पहचानूँगा मेरी बीवी है। मुंडी भेजो बेवकुफो, मुंडी!

Check Also

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम, सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो। रास्ता कोई भी हो, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *