सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए और लड़कियों ने परंपरा को कायम रखते हुए 88.58 फीसदी के पास प्रतिशत के साथ फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.लड़कों का पास प्रतिशत 78.85 फीसदी रहा. क्षेत्र के लिहाज से देखा जाए तो दक्षिण भारत ने अच्छे नतीजे दिए जहां तिरूवनंतपुरम क्षेत्र का पास प्रतिशत 97.61 फीसदी रहा और उसके बाद चेन्नई का पास प्रतिशत 92.63 फीसदी रहा.इस वर्ष कुल मिलाकर पास प्रतिशत 83.05 फीसदी रहा जिसमें पिछले वर्ष के 82 प्रतिशत के मुकाबले कुछ सुधार हुआ है.
इस वर्ष कुल मिलाकर 10,65,179 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था जो पिछले वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मुकाबले 2.38 फीसदी के इजाफे को दर्शाता है.सीबीएसई ने बताया कि लगातार दूसरे साल सीबीएसई ने सभी दस क्षेत्रों के परीक्षा परिणाम एक दिन घोषित किए.परीक्षाओं का आयोजन एक मार्च से 26 अप्रैल के बीच किया गया था.
सभी क्षेत्रों के बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर भी देखा जा सकता है.सीबीएसई के साथ पहले से ही पंजीकृत स्कूलों को ईमेल के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.इस वर्ष से सीबीएसई 12वीं कक्षा की डिजीटल मार्कशीट डिजीटल लाकर में उपलब्ध कराएगी.सीबीएसई के पास पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर छात्रों को उनके डिजीटल लाकर एकाउंट का ब्यौरा एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.