ड्वेन स्मिथ ने की धोनी की तारीफ

dwayne-smith

वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन स्मिथ चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी शीर्ष टीम मानते हैं और वह भी विशेष रूप से महेंद्र सिंह धोनी के कारण।32 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं जिन भी क्रिकेट टीमों का हिस्सा रहा हूं उनमें चेन्नई सुपरकिंग्स सर्वश्रेष्ठ है। आप सीएसके के ड्रेसिंग रूम में बहुत सहज महसूस करते हो। आपके पास स्टीफन फ्लेमिंग जैसा कोच और सुरेश रैना जैसा दोस्त है। लेकिन इन सबसे बढ़कर महेंद्र सिंह धोनी है। जब मैं सीएसके से जुड़ा तो उन्होंने आपको घर जैसा और सहज अहसास दिलाया।’

स्मिथ ने कहा कि धोनी के नेतृत्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह खिलाड़ी को सफलता हासिल करने के पूरे मौके देते हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी के रहते हुए आप यह शिकायत नहीं कर सकते कि आपको मौका नहीं मिला। वह आपको सफलता हासिल करने के लिये पर्याप्त मौके देते हैं और उनका फायदा उठाना आप पर निर्भर करता है। वह ईमानदार क्रिकेटर है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक और वह काफी सोच समझकर फैसले करता है। वह हमेशा आपसे कहेगा कि हर चीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है और स्वच्छंद होकर खेलो।’

स्मिथ ने आईपीएल के इस सत्र में सीएसके की तरफ से 16 मैचों में 399 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह सत्र अच्छा नहीं रहा लेकिन मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मैं सकारात्मक था लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब बीते हुए सत्र के बारे में सोचने का कोई मतलब बनता है। मैं फार्म में नहीं था और अब मुझे फार्म में लौटने के लिये कड़ा अ5यास करना होगा।’

स्मिथ से पूछा गया कि आईपीएल में उनकी नाकामी का कोई खास कारण रहा, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि तकनीक के रूप में कोई मसला था। यह एकाग्रता की कमी का मामला था जिसके कारण मैंने गलत शाट खेले। मैं इस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद है कि आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *