नये BCCI अध्यक्ष का चुनाव 22 मई को

BCCI-Working-Committee

बीसीसीआई ने 22 मई को मुंबई में आमसभा की विशेष बैठक बुलाई है जिसमें शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। गोवा क्रिकेट संघ के महासचिव विनोद फड़के ने कहा कि एसजीएम 22 मई को मुंबई में होगी और इसका एकमात्र एजेंडा नये अध्यक्ष का चयन है। फड़के ने कहा, ‘हमने 22 मई को मुंबई में एसजीएम बुलाई है। इसका एकमात्र एजेंडा अध्यक्ष का चुनाव करना है।

मनोहर ने 10 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वह 12 मई को आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने। बीसीसीआई नियमों के तहत एसजीएम 15 दिन के भीतर बुलाना जरूरी है और इसे बुलाने का अधिकार सचिव अनुराग ठाकुर को है।सूत्रों के अनुसार ठाकुर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार है। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय शिर्के भी दौड़ में हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *