राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह आज शाम लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद अमेठी के लिए रवाना होंगे और मुंशीगंज गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। अमेठी पहुंचकर गौरीगंज में जिला कांग्रेस अध्यक्ष याेगेंद्र मिश्रा के यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद वह गुरुवार को जिला कांग्रेस ऑफिस में लोगों से मुलाकात करने के साथ प्रधान विधायक जिला पंचायत सदस्यो से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह समरौता गांव जाएंगे। साथ ही वह अशोक हिटलर के यहां भी जाएंगे। कांग्रेस नेता अशोक का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था।