गुजरात में पाटीदार समुदाय के सदस्यों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. पुलिस को इसे काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.पुलिस ने अब तक 435 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मेहसाणा जिले में कर्फ्यू लगा दिया है और अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.इसके अलावा अहमदाबाद और सूरत में भी अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद हार्दिक और अन्य पाटीदार नेताओं को रिहा कराने के लिए पटेल समुदाय जेल भरो आंदोलन में उमड़ पड़ा. प्रशासन ने इसे सरकार विरोधी बताया था.इसके बावजूद आंदोलन के केन्द्र मेहसाणा में एक लाख से अधिक पाटीदार युवक और महिलाएं सरदार पटेल ग्रुप व पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की अगुवाई में एकत्र हुए. सूरत व मेहसाणा के अलावा अन्य शहरों में भी रैली, धरना व प्रदर्शन के कार्यक्रम चल रहे हैं.
सूरत में प्रदर्शनकारी व पुलिस में मामूली झड़प हुई लेकिन मेहसाणा में पाटीदार युवकों के पथराव के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे व वाटर कैनन से पानी छोडकर युवकों को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया. पाटीदार समुदाय अपने नेता हार्दिक पटेल के रिहाई की मांग कर रहा है. उनके समर्थक जेल भरो आंदोलन चला रहे हैं. गौरतलब है कि पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों राजद्रोह के केस में जेल में बंद है. पाटीदार समुदाय की मांग है कि उन्हें आरक्षण दिया जाये.