हाईकोर्ट के आदेश पर बीसीसीआई के नाकाम रहने की हालत में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आईपीएल फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जताई है.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नौ के मैचों को 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र से बाहर कराने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आईपीएल फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जताई है. इसके अलावा बेंगलुरु भी मैच स्थानान्तरित कराये जाने की होड़ में शामिल है.
कैब सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि अगर बीसीसीआई को लगता है कि यह मैच ईडन गार्डन्स को दिया जाना चाहिए तो फिर उन्हें इसकी मेजबानी करने में खुशी होगी। गांगुली ने कहा, हम इस बारे में उनसे कुछ कहने नहीं जा रहे हैं लेकिन अगर बीसीसीआई चाहता है कि यहां फाइनल आयोजित किया जाये तो हम इसके लिये पूरी तरह से तैयार हैं.
उन्होंने कहा, आईपीएल के फाइनल की मेजबानी के लिये कौन मना करेगा. हम पहले भी आईसीसी ट्वंटी-20 विकप के दो बड़े मैचों (भारत और पाकिस्तान तथा फाइनल) का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुके हैं और यदि यहां आईपीएल फाइनल कराये जाने का निर्णय लिया जाता है तो यह हमारे लिये खुशी की बात होगी.
उल्लेखनीय है कि यदि मैच स्थानान्तरित होते हैं तो कोलकाता और बेंगलुरु को फायदा हो सकता है. किंग्स इलेवन पंजाब के जो तीन घरेलू मैच नागपुर में होने थे उन्हें मोहाली या धर्मशाला में आयोजित किया जा सकता है. रांची और कटक दो अन्य स्थान हैं जहां आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं.