सचिन ने फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स का पोस्टर किया जारी

sachin-poster

सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीजर पोस्टर जारी किया.42 साल के तेंदुलकर इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं. इसका निर्देशन पुरस्कृत ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्सकीन ने किया है.

पोस्टर में सचिन पैड पहने और बल्ला थामे मैदान पर चलते दिख रहे. पोस्टर पर लिखा है ‘‘55 दिनों का प्रशिक्षण. एक ट्राउजर. सचिन की कहानी.फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आएगा.

तेंदुलकर ने ट्विटर पर फिल्म का फस्र्ट लुक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इतने सालों के प्यार और अपनेपन के लिए आप सबका शुक्रि या. 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे फिल्म का टीजर देखें.मुंबई की फिल्म निर्माण कंपनी 200नॉटआउट ने फिल्म का निर्माण किया है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *