तंजील अहमद की बिजनौर में हत्या के तीन दिन बाद भी जांच एजेंसियां घटना के खुलासे की बात तो दूर अभी जांच की दिशा तक तय नहीं कर पायी हैं.हालांकि मंगलवार को जांच एजेसिंयों ने शादी के वीडियो और मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से हत्यारों तक जल्द पहुंचने का दावा किया है.देश का यह हाई-प्रोफाइल र्मडर फिलहाल जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है. उधर अभी तक जांच की स्पष्ट दिशा तय न होने से तंजील के परिजन क्षुब्ध है.
एनआईए अधिकारी तंजील की हत्या की जांच एसटीएफ बरेली की टीम और सर्विलांस का काम मेरठ की एसटीएफ टीम देख रही है. एनआईए अधिकारी तंजील के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस फिलहाल सर्विलांस का ही सहारा ले रही है.पुलिस तंजील के परिवार के पांच मोबाइल नम्बरों का कॉल डिटेल जांच रही है. इसमें से दो नम्बर आईडिया के, एक-एक बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफोन के हैं.इन पांचों नम्बरों के 50 हजार कॉल की जांच की जा रही है. तंजील के परिजनों का कहना है कि वह ज्यादातर आईडिया और वोडाफोन के नम्बरों को प्रयोग करते थे.
अभी तक की जांच में आया है कि वोडाफोन के नम्बर से तंजील की अंतिम बार बात रात 8.15 बजे और आइडिया के नम्बर पर अंतिम काल 10.21 पर हुई. जांच में शामिल एक अधिकारी ने दावा किया कि इन नम्बरों में 25 नम्बर पश्चिमी यूपी से जुड़े हैं.तंजील की कार की सीट में तीन कारतूसों के टुकड़े धंसे हुए मिले हैं. इसके अलावा पीतल का एक टुकड़ा भी मिला है, जिसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (लखनऊ) भेजा गया है.