दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और नौ बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन रफेल नडाल ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां ये दोनों आमने सामने होंगे.सर्बिया के जोकोविच ने नौवें नंबर के फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को कवार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया.
दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के नडाल को हालांकि जापान के केई निशिकोरी को 6-4, 6-3 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई.नडाल और जोकोविच के बीच अब तक हुए 47 मुकाबलों में सर्बियाई खिलाड़ी ने 24 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 23 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.