ॐ नमो मणि भद्राय आयुध धराय मम लक्ष्मी वांछितं पूरय ऐँ ह्रीँ क्लीँ सैँ मणिभद्राय नमः ।
ये मंत्र अनुभूत हे . भूद्वार के दिन एकांत कमरे पर जमीन पर गोबर से लिप ले .एक लकड़ी के पत्ता बिछा दे वह .फिर आप उस के उपर सिन्दूर से ( श्री ) लिख ले .वस्त्र के ऊपर एक नारियल रखे जो बजता हो .! नारियल के ऊपर ओम मणिभद्रया नमः लिखे सिन्दूर से .और तीन तिलक करे ! नारियल के ऊपर .
घी का दीपक जला ले .पूर्व की और मुह करके नित्य ११ माला मंत्र जप २१ दिन तक करना हे .निस्चय लक्ष्मी सिद्धि मिलती हे .मणि भद्रा देवता प्रत्यक्ष या स्वप्न में दर्शन दे के लाटरी का नो और धन प्राप्ति का उपाय बता देते हे .माला कमलगट्टा की ले ! पीला वस्त्र धारण करे ! मणिभद्र वीर बहुत शक्ति शाली है और उनकी कृपा से कई रुके कार्य संपन्न हो सकते है ! नित्य जाप करने से शिवगणों को आपके आस पास अनुभव करेंगे