उमर खालिद और अनिर्बान को मिली कोर्ट से जमानत

umar-khalid-deshdrohi

अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के दो छात्रों उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी.इन दोनों छात्रों पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में 09 फरवरी को आयोजित एक विवादित कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है.पटियाला हाउस अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रितेश सिंह ने प्रत्येक को 25 हजार के जमानती बाँड और उतनी ही राशि के मुचलके की शर्त पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. 
       
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान इसका विरोध करते हुए दलील दी थी कि नौ फरवरी को दोनों छात्रों ने एक ऐसी भीड़ का नेतृत्व किया था जो देश विरोधी नारे लगा रही थी. जांचकर्ताओं ने दोनों ही आरोपियों की खुद को बेगुनाह बताने की दलील को खारिज करते हुए कहा कि इनका इरादा सरकार के खिलाफ नफरत फैलाना था लिहाजा यह सीधे तौर पर देशद्रोह का मामला बनता है. अदालत ने गुरुवार को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.


       
नौ फरवरी की घटना की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने भी अपनी रिपेर्ट में कहा है कि कार्यक्रम के दिन अनिर्बान और खालिद ने जेएनूय परिसर में  अनाधिकार प्रवेश में कुछ बाहरी तत्वों को मदद की थी. यह कार्यक्रम संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर आयेजित किया गया था.जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी इसी घटना के सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने से तीन मार्च को उसे छह महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *