यूपी में अगर आज की तारीख में चुनाव हो जाएं तो मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को पटखनी देते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.हालांकि बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीएसपी को को गठबंधन की जरूरत होगी. एक सर्वे में यह बात सामने आई है.एक न्यूज चैनल की तरफ से कराए गए सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज की तारीख में चुनाव करवाएं जाएं तो बीएसपी 185 सीटों के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
हालांकि यह 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत से 17 सीट कम है. ऐसे में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीएसपी के हाथी को एक साथी यानी गठबंधन की जरूरत होगी.इस सर्वे में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी है और इसे 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि सत्तारूढ़ दल एसपी को 80 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. सर्वे में कांग्रेस को भी प्रदेश में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
2012 में 37 सीटें पाने वाले कांग्रेस-आरएलडी गठबंधन को सिर्फ 13 सीटें मिल सकती हैं.मालूम हो की 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एसपी को 228 सीटें, बीएसपी को 80 सीटें और बीजेपी को 43 सीटें मिली थीं.सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री के तौर पर भी मायावती लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. मायावती के साथ 31 फीसदी लोग, जबकि 30 फीसदी लोग अखिलेश यादव के साथ है.