जरीन खान होंगी फिल्म अक्सर के सीक्वल में

zarin-khan

अभिनेत्री जरीन खान फिल्म ‘अक्सर’ के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है.जरीन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म वीर से की थी. वीर की असफलता के बाद जरीन ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान नहीं बना सकी.पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म हेट स्टोरी 3 में जरीन ने जमकर अंग प्रदर्शन करके अपने डूबते कैरियर को बचाया.जरीन को अब एक और ऐसी फिल्म मिल गई है जो कि हिट फिल्म का सीक्वल है.

बॉलीवुड में चर्चा है कि निर्देशक अनंत महादेवन फिल्म ‘अक्सर’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं . फिल्म अक्सर में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डीनो मोरिया ने काम किया था.चर्चा है कि अनंत महादेवन ने फिल्म के सीक्वल में काम करने के लियेारीन को राजी कर लिया है. बताया जाता है कि ‘अक्सर 2’ हॉट सीन से भरपूर होगी.‘हेट स्टोरी 3’मेांरीन का बोल्ड अंदाज दर्शकों को पसंद आया था.अक्सर 2’मेांरीन को कुछ इसी तरह पेश किया जाएगा. हालांकि फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गयी है.

Check Also

सलमान की सजा से उनके हमशकल्स भी हताश

सलमान खान का जादू ऐसा है कि फैंस उनकी हेयरस्टाइल, सिक्स पैक एब्स और बोलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *