पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस को आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये अपनी टीम का मेंटर बनाना चाहता है और इस सिलसिले में उनसे बात चल रही है। बोर्ड के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि रिचर्डस के साथ बातचीत चल रही है और बोर्ड उन्हें टीम का मेंटर बनाना चाहता है। सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मेंटर के रूप में रिचर्डस के काम से बोर्ड बहुत प्रभावित है।
अब उन्हें एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तानी टीम का मेंटर बनाना चाहता है।’ उन्होंने कहा कि इस राह में एकमात्र अड़चन यही है कि रिचर्डस ने टी20 विश्व कप के लिये कुछ मीडिया करार किये हैं। सूत्र ने कहा, ‘इसका हल तलाशा जा रहा है। रिचर्डस ने हालांकि अभी सहमति नहीं जताई है।’