इराक में आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें क्रू मेंबर और मिलिट्री अफसर समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश होना बताया गया है।एक सिक्युरिटी स्पोक्सपर्सन ने बताया कि बगदाद के साउथ में आर्मी का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
न्यूज एजेंसी ब्रिगेडियर जनरल याह्या रसूल के हवाले से नौ क्रू मेंबर्स की मौत होने की जानकारी दी है। इसमें दो अफसर थे।अगस्त, 2014 में आईएसआईएस कब्जे वाले सिंजार पहाड़ी पर लोगों के बीच राहत सामग्री गिराने के बाद ओवरलोडेड हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
उससे पहले अप्रैल में बगदाद के उत्तर में एक मिलिट्री हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इसमें लेफ्टिनेंट जनरल हसन करीम की मौत हो गई थी।
जुलाई, 2010 में रेतीले तूफान में फंसने की वजह से एक एमआई-17 क्रैश हो गया था। इसमें पांच लोग मारे गए थे।