राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जेएनयू मुद्दे पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट छात्रों की गलतियों का बचाव कर उनको देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे हैं.वह मथुरा में ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने नौहझील कस्बे में कहा कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट और अन्य विपक्षी दल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में न केवल छात्रों को देश के खिलाफ उकसा रहे हैं, बल्कि देश को अस्थिर करने का काम भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बहुमत होने का कांग्रेस और विपक्ष गलत फायदा उठा रहा हैं. वे यह नहीं समझ पा रहे कि उनकी इस प्रकार की हरकतों से और कुछ हो न हो, किंतु देश में अस्थिरता जरूर आएगी.उन्होंने जेएनयू में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘इंडिया गो बैक’ जैसे नारे लगाने वाले छात्रों की कड़े शब्दों में निंदा की.
मध्यम और लघु उद्योग मंत्री ने मोदी सरकार के कामकाज की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार कम करने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भी भारत की मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है.उन्होंने कहा कि किसानों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है.