कांग्रेस ने हाफिज सईद द्वारा समर्थन किए जाने के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दावे को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि वह मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ कर रहे हैं । पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से भारत में आतंकी हमलों के आरोपी लश्कर ए तैयबा प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए कहना चाहिए ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज एक ट्वीट में कहा कि राजनाथ नुमाइशी देशभक्ति के नाम पर जेएनयू मुद्दे का सांप्रदायीकरण कर रहे हैं । प्रधानमंत्री से कहिए कि वे अपने बिरयानी दोस्त नवाज शरीफ से आतंकी हमलों के आरोपी हाफिज सईद को गिरफ्तार करने के लिए कहें ।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल दावा किया था कि दिल्ली स्थित जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की फांसी के विरोध में हुए आयोजन को सईद का ‘समर्थन’ मिला था । उनके इस बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था और विपक्षी दलों ने उनसे सबूत उपलब्ध कराने को कहा था ।
शनिवार को हाफिज सईद के नाम से कथित ‘फर्जी’ एकाउंट पर एक पोस्ट में जेएनयू छात्रों को पाकिस्तान आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि ‘वे अपने कश्मीरी समर्थक और भारत विरोधी दुष्प्रचार को चलाने के लिए हमारे विश्वविद्यालयों में आएं।’ सिंह ने कहा था, ‘जेएनयू की घटना (अफजल गुरू से संबंधित आयोजन) को हाफिज सईद से समर्थन मिला । यह एक सच है जिसे राष्ट्र को समझने की जरूरत है । जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ।’
बाद में गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंह का बयान ‘विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर था।’ इस बीच, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सरकार से जानना चाहा कि किस एजेंसी ने सरकार को इस मुद्दे पर जानकारी दी ।