भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने रविवार को आसान जीत के साथ 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा चैंपियन पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 29-9 से हराया।
भारतीय टीम शुरू से ही बांग्लादेश पर हावी हो गयी और मध्यांतर तक वह 15-3 से आगे थी। महिलाओं के वर्ग में भारत ने नेपाल को 45-15 से करारी शिकस्त दी। वह कल फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा। बांग्लादेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में श्रीलंका को 18-16 से पराजित किया।