कुमार विश्वास की पार्टी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी और कई दिग्गज बीजेपी नेताओं की मौजूदगी ने नये घटनाक्रम के संकेत दिये हैं। विश्वास की इस पार्टी में प्रधानमंत्री मोदी की ‘गुडबुक’ में शुमार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, आरएसएस के दिग्गज स्वयंसेवक राम लाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता ओम माथुर, मनोज तिवारी, विजय गोयल और सुधांशु त्रिवेदी ने भी शिरकत की। इनके अलावा कमल नाथ, नवीन जिंदल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
हालांकि पार्टी में केजरीवाल तो नहीं आए लेकिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट वहां मौजूद थी।आम आदमी पार्टी की सरकार से लगातार तकरार के चलते सुर्खियों में रहने वाले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी भी समारोह में मौजूद थे। बीजेपी और आरएसएस नेताओं की मौजूदगी के चलते विश्वास के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के कयास लगाए जाने लगे हैं।