भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला फुटबाल प्रतियोगिता में नेपाल के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला.इससे नेपाल लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह सुरक्षित करने में सफल रहा.दो दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारत आज एक भी गोल करने में नाकाम रहा. उसने मालदीव के खिलाफ शुरूआती मैच भी गोलरहित ड्रा खेला था.
दूसरी तरफ नेपाल ने यह पहला ड्रा खेला है तथा दो जीत और एक ड्रा के साथ वह सात अंक के साथ फाइनल में पहुंच गया है.भारत के पांच अंक हैं और उसे आखिरी मैच में शनिवार को बांग्लादेश (छह अंक) से खेलना है. इस मैच से दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा. फाइनल 15 फरवरी को खेला जाएगा.
नेपाल के कोच धुव बहादुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि फाइनल में हमारा सामना बांग्लादेश से हो. भारत मजबूत टीम है और उसने हमें दबाव में रखा.